खास बातें
- राहुल वैद्य की बिग बॉस में दोबारा एंट्री
- मर्जी से शो छोड़कर गए थे राहुल
- गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने किए कई ट्वीट
नई दिल्ली:
बिग बॉस 14 में इन दिनों वापसी का दौर है. बिग बॉस से बाहर निकले सदस्यों की एक बाद एक वापसी हो रही है. अली गोनी और निक्की तम्बोली के लौटने के बाद अब अपनी मर्जी से शो छोड़कर गए राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) भी लौट आए हैं. बिग बॉस में राहुल वैद्य की एंट्री के साथ ही अब नया ट्विस्ट आने की उम्मीद की जा रही है. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya in Bigg Boss 14) की घर में रीएंट्री को लेकर उनकी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. वैसे भी बिग बॉस में उनके और रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) के बीच खूब लड़ाई देखी गई है.
यह भी पढ़ें
Hero aa gaya!
— Disha Parmar (@disha11parmar) December 15, 2020
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के बिग बॉस में लौटने पर दिशा परमार (Disha Parmar) ने ट्वीट किया, ‘हीरो आ गया…’ इसके बाद दिशा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘किंग आरकेवी इज बैक…’ यही नहीं, राहुल वैद्य को फैन्स का जबरदस्त सपोर्ट भी मिल रहा है. राहुल वैद्य ने खुद भी यही कहा है कि फैन्स का प्यार देखने की वजह से ही उन्होंने शो में लौटने का फैसला लिया.
KING RKV IS BACK https://t.co/U7QHLLniyg
— Disha Parmar (@disha11parmar) December 15, 2020
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने घर में आते ही सबसे मुलाकात की और उन्होंने रुबिना दिलैक से कहा कि एक था राजा, एक थी रानी, अब खत्म होगी उनकी कहानी. इस तरह इस डायलॉग के कई मायने निकाले जा रहे हैं. लेकिन जो भी हो बिग बॉस शो में नए मोड़ लाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, रुबिना दिलैक शुरू से लेकर अभी तक सधा हुआ गेम खेल रही हैं, और उन्होंने गेम को किसी भी स्तर पर नीचे नहीं जाने दिया है. इस तरह राहुल वैद्य का अगला दांव और रुबिना के साथ उनका व्यवहार देखना मजेदार होगा.